पुलिस के कारनामें बोलते हैं.....
पुलिस के कारनामें बोलते हैं.....
सन् 2002 में एक फिल्म आई थी। उस फिल्म का नाम था-दूल्हे
राजा।इस फिल्म में एक गाना था ...अपने दीवाने का कर दे बुरा हाल रे कि आंखियों से
गोली मारे।कुछ हद तक फिल्म की बात तो समझ में आती है ।फिल्म में कुछ भी हो सकता
है। यूपी नायक-नायिका आंख से गोली मार कर ही एक दूसरे को घायल कर सकते हैं। इसका
दिल जीत सकता है,लेकिन थोड़ा कल्पना कीजिए।क्या वास्तविक जीवन में ऐसा हो सकता है ?
थोड़े समय के लिए आप असहज हो सकते है,लेकिन देश के सबसे बड़े
सूबे की पूलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। आंख से तो नहीं मुंह से गोली मार कर
अपराधी को पकड़ लिया।सोशल मीडिया पर यह कारनामें तेजी से फैल रहा है।कानून
व्यवस्था के बनाएं रखने के नाम पर एनकाउटर का रिकॉड बना कर ही दम लेगी।यह सियासत
का मामला है।इसके कारण कई बार यूपी पूलिस की धज्जी भी उड़ चुका है।
ऐसा ही एनकाउटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
रहा है।दारोगा जी लाख कोशिश करते रहे।लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली।फिर साहब ने
मुंह से ही ठॉय-ठॉय कर गोली चला दीं।अपराधी भी कम अहिंसक नहीं निकला।दारोगा जी का
सम्मान करते हुए पकड़ में आ गया।
जहां बोली की जरूरत होती है साहब गोली दाग देते हैं और जहां
गोली की जरूरत होती है वहां ठॉय ठॉय.....इन्हें तो यूपी रत्न मिलना चाहिए...
Comments
Post a Comment