बिहार की राजनीति
में सबकुछ सामान्य होता नहीं दिख रहा।एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान
जारी है। कोई भी दल छोटे भाई की भूमिका निभाना नहीं चाह रहा।आने-वाले समय में इसकी
कीमत बिहार की जनता को ही चुकानी पड़ेगी।हालांकि जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी
सिंह ने कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बात
की घोषणा एनडीए के बड़े नेता करेंगे।
एनडीए में नीतीश की
वापसी से रालोसपा खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है।रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र
कुशवाहा कई बार अपने इस दर्द को व्यक्त भी कर चुके है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र
कुशवाहा एनडीए को कुछ समय पहले नजर झुका कर सीना भी दिखा चुके हैं।लेकिन कोई भाव
नहीं दिए जाने से थोड़े नरम पड़े है।और उपयुक्त मौके की ताक में है कि कब उनका
सियासी खीर अपना रंग दिखाए।
इधर मीडिया में सीट
बंटवारे की अटकलों को लेकर लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सिरे से
नकार दिया है।औऱ कहा है कि सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं
हुई है।लेकिन मीडिया में सीटों का बंटवारा भी हो चुका है,यह उनकी समझ से पड़े
है।यह आने वाला समय ही तय करेगा कि सियासी ऊंट किस करवट बैठता है।
Comments
Post a Comment